मुंबई: महाराष्ट के भिवंडी इलाके में उस समय अफरा- तफरी का माहौल बन गया, जब यहां के कलियर इमारत में अचानक भयावह आग लग गई। इमारत से आग और धुएं का गुबार निकलता देख पूरे क्षेत्र में सनसनी फेल गई। आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही पर घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना आर्थिक राजधानी मानी जानी वाली मुंबई के निकट भिवंडी में हुई। इस भयावह हादसे में पांच गोदाम जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आगजनी की यह घटना जयमाता कंपनी के कंपाउंड में घटी है। आपको बता दें कि, इस इमारत में आग सुबह छह बजे लगी थी। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि इसके पहले भिवंडी में 31 दिसंबर को भी भीषण आग भड़की थी। 31 दिसम्बर को भिवंडी के चार मंजिला कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने के कारण उजागर डाईंग कंपनी को काफी नुकसान पहुंचा था। वहीं, अब एक बार फिर भिवंडी में भयवाह आग भड़की है, जिसपर नियंत्रण पाने का काम चल रहा है।
खबरें और भी:-
जेट एयरवेज के बंद होने का हवाई यात्राओं पर पड़ा असर, महंगे हुए टिकट