रांची : अभी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की आग पूरी तरह बुझी भी नहीं थी कि झारखण्ड के खूटी में शनिवार के दिन ही एक ATM में आग लग गयी. यह एटीएम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का है. एटीएम मशीन आग में पूरी तरह जल गयी और उसमे रखे 5 लाख रुपये भी राख के ढेर में बदल गए.
वहीँ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एटीएम भगत सिंह गोलचक्कर के पास स्थित है. एटीएम में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. वहीँ जब इस एटीएम में आग लगी तब पुलिस को सूचना दी गई. वहीँ आग लगने के तकरीबन 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. जब तक आग पर काबू पाया तब तक एटीएम मशीन में रखा पूरा पैसा जल कर ख़ाक हो गया.
पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और केस दर्ज़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आग लगने के अन्य करने की तलाश कर रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ जारी है. फिलहाल इस आग में मशीन के अलावा किसी को कोई हानि नहीं पहुंची है.
घर में घुसकर महिला की हत्या, बेटे को ज़िंदा जलाया