नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती का मकान जिस इमारत में है उसमें आगजनी की घटना हो गई। आगजनी की यह घटना शनिवार रात्रि 1.30 बजे हुई। आग लगने की घटना के बाद करीब 4 दमकलें बिल्डिंग की आग बुझाने में लग गईं। दरअसल आगजनी को लेकर आप नेता सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटना उनके खिलाफ एक साजिश है।
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र की इमारत में भारती का निवास है। इस भवन में आग लग गई। आगजनी को लेकर फिलहाल अधिक जानकारी सामने नहीं आई है दूसरी ओर आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि इस मामले में जांच की जा रही है।
दूसरी ओर विधायक सोमनाथ भारती और उनका परिवार सुरक्षित है। वे इस भवन में दूसरी मंजिल पर रहते हैं, जबकि आग इस भवन के दूसरे भाग में लगी थी। दरअसल पहली मंजिल पर एक बंद फ्लैट में आग लगी थी। लोगों ने जब भवन से धुंआ उठता देखा तो वे उस ओर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयत्न किया। दूसरी ओर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना भी दी।