रायपुर : मुड़तराई व जेंजरा के बीच खेतों में मंगलवार की दोपहर 2 बजे अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। हवा के दबाव से आग देखते ही देखते 22 एकड़ तक फैल गई। आग से किसान शोभाराम साहू की पौन एकड़ खड़ी फसल खाक हो गई।
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर लगी पाबंदी, 27 मई तक होगी समाप्त
इस तरह हुई आगजनी की घटना
जानकारी के मुताबिक यहां खेत से लगे मोहन साहू के खेत में मिंजाई के बाद रखा 9 बोरा धान भी आग की चपेट में आ गया। देर रात यह आग डेढ़ किलोमीटर दूर कपसीडीह के खार तक पहुंच चुकी थी। बता दें इससे पहले इस तरह की कई घटना हो चुकी है. वही इन घटनाओं से पूर्व में भी कई बार बड़े नुकसान हो चुके है. जिसके कारण अच्छी फसलें भी बर्बाद हो चुकी है.
कुलगाम में देर रात से जारी है आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
यह था आगजनी का कारण
इसी के साथ देर शाम को हवा चलने से पैरावट में छिपी चिंगारी से आग कपसीडीह तक फैल चुकी थी। रात 8 बजे फिर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाने की कोशिस की लेकिन खेतों में नमी के कारण नाकाम रही। सरपंच नीलेश्वरी साहू और तोरण ध्रुव ने एसडीएम राजिम को आग लगने की सूचना दी, जिस पर फायर ब्रिगेड राजिम नगर पंचायत से रवाना करवाया गया।
रेवाड़ी के डेयरी फार्म में लगी आग, कई पशुओं की मौत