पानीपत : शहर के पास उचाना में करसिंधु-छातर रोड पर लेयर पोल्ट्री फार्म के स्टोर में शनिवार रात को बिजली के तार टूट कर गिरने से आग लग गई। आग को बुझाने के प्रयास में कैथल में सीआईडी में कार्यरत डाहौला निवासी एचसी राजेश की झुलसने से मौत हो गई। दो युवक झील निवासी वीरेंद्र व सौंगरी निवासी राजेश शर्मा बुरी तरह से झुलस गए।
नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को किया आग के हवाले
ऐसे हुआ पूरा हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों को जींद के अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों का हिसार के प्राइवेट क्लीनिक में उपचार चल रहा है। दो एकड़ जमीन में बने पोल्ट्री लेयर फार्म बनाया है। शनिवार शाम फार्म पर एचसी राजेश डाहौला, वीरेंद्र व राजेश शर्मा आए हुए थे। रात करीब 9.30 बजे स्टोर में रखे फीड के कट्टों, दवाइयों की गिनती करने के लिए स्टोर में चले गए। कुछ प्लास्टिक के कट्टे फिसल कर बिजली के तार पर गिर गए। इससे स्टोर में आग लग गई।
तिरुवनंतपुरम में वैध यात्रा दस्तावेज नहीं होने के कारण श्रीलंकाई नागरिक हिरासत में
अन्य हादसे में एक की मौत
जानकारी के मुताबिक भागकर निकलने लगे तो वीरेंद्र फीड के कट्टों में उलझ कर गिर गया। उसकी टांगे टूट गई और पेट, मुंह आग से झुलस गया, जबकि राजेश डाहौला, राजेश सौंगरी दूसरे गेट की तरफ थे। राजेश सौंगरी आग में झुलसता हुआ बाहर निकल गय, लेकिन राजेश डाहौला बाहर नहीं निकल पाया। वही उधर हांसी के गांव गंगन खेड़ी में खेतों में खड़े फानों में लगी आग से 45 साल के किसान मेहर सिंह की मौत हो गई।
फैनी की वजह से आई तबाही को देखते हुए, यूपी और तमिलनाडु के सीएम ने दी 10-10 करोड़ की सहायता
नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात, पुल निर्माण कंपनी की जेसीबी को किया आग के हवाले