इंदौर : रविवार को शहर में एमआर-10 स्थित शराब की एक दुकान में आग लग गई। हादसे में दुकान में सो रहे एक युवक की जलने से मौत हो गई। वहीं, एक अन्य कर्मी बुरी तरह से झुलस गया। घटना रविवार सुबह एमआर-10 स्थित चन्द्रगुप्त मौर्य प्रतिमा चौराहे के पास की है। यहां स्थित शराब की दुकान में अचानक आग लग गई।
मुंबई हमलों के बाद रक्षात्मक कदम उठाने चाहिए थे : सीतारमण
युवक की हुई मौत
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय आग लगी उस समय दुकान के अंदर दो कर्मचारी सो रहे थे। कुछ ही पल में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके चलते दुकान के अंदर सो रहे कर्मचारियों को बाहर आने का मौका नहीं मिल सका। हादसे में 25 साल के युवक की मौत हो गई। युवक मूल रूप से खरगोन का रहने वाला था और दुकान में काम करता था। वहीं, एक अन्य कर्मचारी भी बुरी तरह से जल गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुछ इस तरह उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बताया राष्ट्रवाद का मतलब
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच गई। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। वहीं, दुकान में रखी लाखों रुपए की शराब और अन्य सामान भी जल गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अजमेर : ट्रांसफॉर्मर में हुआ जोरदार धमाका, भीषण आग लगने से राख हुई कई दुकानें
पिघलते ग्लेशियर के नीचे अब मिल रहे है पर्वतारोहियों के शव
आईपीएल शुरू होने से पहले ही खेल परिषद और राजस्थान रॉयल्स में हुआ विवाद