वियना। यूरोप की सबसे बड़ी गैस पाइप लाइन के हब में से एक गैस पाइपलाइन हब में मंगलवार को जमकर विस्फोट हुआ। हालांकि विस्फोट किस कारण से हुआ है इस मामले में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है। मगर इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए। इस मामले में आपातकालीन सेवा एजेंसी ने जानकारी देते हुए कहा है कि उक्त घटना पूर्वी वियना के बोमगार्टेन के आॅस्ट्रिया के मुख्य गैस पाइपलाइन हब में हुई थी।
इसे एक बड़ी घटना माना जा रहा है। इस घटना के बाद लोगों को सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा गया है। दरअसल विस्फोट होने के बाद पाइपलाईन क्षेत्र में आग लग गई थी और विस्फोट से इमारत का जमकर नुकसान हुआ था। जो लोग घायल हो गए वे गंभीर हैं।
उनमें से कई लोगों को काफी अधिक चोटें आई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रातः 8.45 बजे उक्त विस्फोट हुआ। इसके बाद क्षेत्र में आग लग गई। इस मामले में प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि रेडक्राॅस की महिला प्रवक्ता सोनजा केनलर ने आॅस्ट्रियाई प्रेस एजेंसी को जानकारी दी कि विस्फोट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
आग में जलने से माँ -बेटी की मौत