Amazon ई-कॉमर्स कंपनी ने अपने वीडियो स्ट्रीमिंग डिवाइस Fire TV Stick को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे रिमोट के साथ 3,999 रुपये में कखरीदा जा रहा है. इसकी खासियत यह है कि इसे खरीदने पर उपभोक्ताओं को 499 रुपए अमेजन पे बैलेंस मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप ऐमजॉन प्राइम विडियो के लिए भी कर सकते हैं.
इस प्राइम सब्स्क्राइबर्स के लिए यह केवल 1,999 रुपए में उपलब्ध है, जबकि बाकी लोगों को इसे खरीदने के लिए 3,999 रुपए तक खर्च करने पड़ेगें. इस Amazon फायर टीवी स्टिक में क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम भी दी गई है. इसमें वॉइस असिस्टंट अलेक्सा है जिससे यूजर्स वॉइस कमांड्स दे सकते हैं. डिवाइस में प्राइम विडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और कुछ अन्य ऐप्स प्री-लोडेड आ रहे है.
ऐसा भी बताया हा जा रहा है कि Amazon कंपनी Fire TV Stick के बाद Fire TV Box को भी भारत में लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, Amazon भारत में Echo स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च करेगा जिसे वॉइस से कंट्रोल किया जा सकेगा.
Galaxy J3 प्राइम के फीचर्स और उसकी कीमत
Blu R1 Plus स्मार्टफोन के फीचर्स