नईदिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल स्टेशन द्वारका मोड़ के पास आज बाॅलीवुड सिनेमा के दृश्यों की तरह, घटनाक्रम सामने आया। दरअसल दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन के समीप पुलिस व बदमाशों के बीच शूट आउट की जानकारी मिली है। यह शूट आउट पश्चिम दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर हुआ। दरअसल यहां पुलिस एक कुख्यात बदमाश को पकड़ने के लिए पहुंची थी मगर जब बदमाश और उसके साथियों को इस बात की जानकारी मिली और उन्होंने क्षेत्र में पुलिस बल को यहां देखा तो फायरिंग कर दी।
ऐसे में पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने और उनकी फायरिंग को नाकाम करने के लिए, अपनी ओर होने वाली गोलीबारी से बचते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 5 बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 पिस्टल और 100 बुलेट बरामद की है।
मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास हुई इस घटना से लोगों में अफरा - तफरी मच गई। लोग फायरिंग की आवाज सुनकर यहां - वहां भागने लगे। पुलिस द्वारा लोगों को लाउड स्पीकर का उपयोग कर बदमाशों वाले क्षेत्र से हटने के लिए सूचना दी गई। इस अभियान में दिल्ली पुलिस के साथ पंजाब पुलिस के जवानों ने कार्रवाई की।
लड़कियों को अश्लील मैसेज करता था युवक
8000 लोगों के कातिल को मानते है हीरो
चौकीदार को किडनेप कर, बोलेरो में ATM ले गए बदमाश
हैदराबाद- इंडिगो स्टाफ से दुर्व्यवहार