मैक्सिको : अमेरिका के मैक्सिको में एक बार फिर ओपन फायरिंग की सूचना मिली है. जी हाँ ओपन फायरिंग से जूझ रहे मैक्सिको में एक बार फिर से एक सिरफिरे युवक ने एज्टेक हाईस्कूल में फायरिंग कर दी. इस खूनी वारदात में 3 छात्रों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के दक्षिणी प्रांत न्यू मैक्सिको के एज्टेक हाईस्कूल में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. इस खूनी खेल में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को ढेर कर दिया और स्कूल को बंद करवा कर सभी को सेफ जगह रखा गया है. वहीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल पंहुचा दिया है और परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दे दी गयी है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया की हमलावर को मार गिराया गया है और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. उसकी जांच की जा रही है. इस तरह की घटना मैक्सिको में आये दिन हो रही हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस जी तोड़ मेहनत कर रही है फिर भी उसे अभी तक सफलता हासिल नहीं हो सकी है.