भद्रक: ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार को एक चिंताजनक घटना हुई, जब अज्ञात लोगों ने चलती ट्रेन पर गोलियां चला दीं। यह घटना चरम्पा स्टेशन के पास हुई, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन में यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय अफसरों के अनुसार, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, किन्तु इससे यात्रियों में भय और चिंता का माहौल बन गया।
रेलवे के बयान में बताया गया है कि खबर प्राप्त होने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों ने नंदन कानन एक्सप्रेस को सुरक्षित किया तथा उसे पुरी तक पहुँचाया। इस मामले की जांच अब जीआरपी द्वारा की जा रही है। रेलवे ने कहा कि 12816 आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस के गार्ड ने घटना की सूचना दी, जिसमें बताया गया कि गार्ड वैन की खिड़की पर किसी वस्तु से हमला किया गया था।
#WATCH | Odisha | Shots were fired at Puri-Anand Vihar Nandankanan Express train near Bhadrak this morning; Police investigation underway pic.twitter.com/6JN5ZSfK6A
— ANI (@ANI) November 5, 2024
रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना ओडिशा के भद्रक-बौदपुर खंड में प्रातः 9:30 बजे के आसपास हुई। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन प्रातः 9:25 बजे भद्रक स्टेशन से रवाना हुई तथा कथित फायरिंग इसके पांच मिनट बाद हुई। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई तथा कई यात्री दहशत में आ गए। ट्रेन में हुई इस गोलीबारी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि गोलीबारी से कोच के शीशे में छेद हो गया है, जबकि कुछ यात्री ट्रेन से बाहर झांक रहे हैं।
MP में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने के लिए अस्पताल में लगी भीड़
डिवाइडर तोड़कर दूसरी लाइन में जा गिरी तेज रफ़्तार कार, दो की मौत
1000 करोड़ के घोटाले में घिरे पूर्व कांग्रेसी मंत्री महेश जोशी, ACB में केस दर्ज