रोहतक. मंगलवार को रोहतक कोर्ट के बाहर हिस्ट्री शीटर रमेश लोहार पर कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि हिस्ट्री शीटर रमेश लोहार समेत 7 लोग घायल हुए हैं. इनमे शामिल एक वकील की हालत नाजुक है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना दोपहर लगभग 11 बजे की है, जब रमेश लोहार को जेल से पेशी के लिए लाया जा रहा है तभी उस पर दो लोगों ने गोलिया चलाना शुरू कर दी.
बता दे कि हमला करने वाले महिलाओ की पोशाकों में थे. वे बाइक पर सवार होकर आए थे, लगभग 15 राउंड फायर कर वह फरार हो गए. इस हादसे में रमेश के साथी संजीत की गोली लगने से मौत हो गई है. 7 घायलो में रमेश लाेहार, रमेश नादल, वकील मंजीत यादव, दीपक, सुंदर, डंबल और एक नाबालिग शामिल हैं. इनमे मंजीत की हालत नाजुक है.
एसपी पंकज नैन के अनुसार, हमलावरों की शिनाख्त के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है. बता दे कई हरियाणा और दिल्ली के थानों में रमेश के खिलाफ 9 केस दर्ज है.
ये भी पढ़े
महिलाओं के परिधान पहन आए हमलावर, गैंग वॉर में फायरिंग