वाशिंगटन : अब इसे गोली चलाने की सनक कहें या कुछ और कि अमेरिका के उपनगरीय मैरीलैंड व्यावसायिक पार्क में तीन लोगों की हत्या और दो लोगों को जख्मी करने वाले बंदूकधारी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.
उल्लेखनीय है कि रेडी प्रिंस (37) ने उपनगरीय मैरीलैंड व्यावसायिक पार्क में तीन लोगों की हत्या और दो लोगों को जख्मी करने के अलावा डेलावेयर में एक व्यक्ति को गोली मार दी थी.हालाँकि अभी गोली मारने की घटनाओं का कारण सामने नहीं आया है. यह बंदूकधारी की सनक का नतीजा भी हो सकता है.
बता दें कि इस बारे में विल्मिंग्टन पुलिस के प्रमुख राबर्ट ट्रेसी ने बताया कि रेडी प्रिंस (37) एक खतरनाक व्यक्ति’ है. इस व्यक्ति ने ‘एक दिन में छह लोगों को गोली मारी.यह घटना अनायास नहीं हुई थी.
इस घटना का संदिग्ध अभी पुलिस हिरासत में है. संभावना है कि पुलिस आरोपी रेडी प्रिंस के मानसिक विचलन का पता लगाएगी, कि उसने आखिर बेवजह यह गोलीबारी क्यों की. स्मरण रहे कि अमेरिका में बंदूक खरीदने की सीमा तय नहीं है .इस कारण अक्सर गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती है.जिसमें निर्दोष लोग बेवजह मारे जाते हैं.
यह भी देखें
ओवल ऑफिस में ट्रम्प ने मनाई दीवाली
ट्रंप को ट्रैवल बैन पर कोर्ट ने दिया दूसरा झटका