नई दिल्ली. ताईवान एशिया का पहला ऐसा देश बनने वाला है जो समलैंगिक विवाह कानून को मान्यता देगा. बता दे कि ताईवान की एक कोर्ट ने समलैंगिक संगठनों की याचिका पर फैसला सुनाएगी की समान जेंडर वाले कपल को शादी की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं. इस मामले में समलैंगिक कार्यकर्ताओ को कोर्ट से उम्मीद है कि फैसला उनके पक्ष में ही आएगा.
ताईवान देश में समान जेंडर वाले विवाह अधिकार की मांग को लेकर दबाव बढ़ रहा है. किन्तु दूसरी तरफ रूढ़िवादी समूह इसके विरोध में है. उन्होंने कानून में परिवर्तन के खिलाफ रैलियां भी की, उनके अनुसार इस बहस ने समाज को बाँट दिया है. आज दोपहर को समलैंगिक विवाह के समर्थकों और विरोधियों के जुटने की संभावना है. इस मुद्दे पर कोर्ट का फैसला समयनासुर 4 बजे तक पोस्ट किया जा सकता है.
14 वरिष्ठ जजों का एक पेनल इस मामले में फैसला सुनाएगा कि देश का वर्तमान कानून संवैधानिक है या नहीं. ताईवान में समलैंगिक अधिकारों के लिए लड़ने वाले ची चिआ-वी ही इस मामले को संवैधानिक न्यायालय में लाए.
ये भी पढ़े
अगर ऐसा होता तो भारत नहीं हारता 2003 विश्व कप का फाइनल : सचिन
जल्द 2000 करोड़ क्लब में शामिल होगी बाहुबली 2
चरमपंथियों ने किए मैंचेस्टर में कई बम धमाके, 19 की मौत, 50 घायल