जींद : बहुत जगह देखा गया है की जब लड़का पैदा होता है तो परिवार के पुरे लोगो में ख़ुशी का माहौल होता है. लेकिन जब लड़की पैदा होती है तो परिवार वाले को कम ख़ुशी होती है. जुलाना के गांव खरैन्टी में मनोज के घर जन्मी पहली बेटी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है लड़की का पैदा होने से सारा परिवार बहुत खुश है मनोज के घर पर बेटी पैदा होने के बाद जमकर जश्न मनाया और यहां तक की बेटी का कुआ पूजन बेटे के जैसे किया।
बेटी के पिता यानिकि मनोज का कहना है कि सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं मुहिम का असर उनके परिवार पर भी पडा है।
दरअसल मनोज के परिवार में कोई भी लडकी नही थी और इसी कारण से उनके परिवार में बेटी की कमी खल रही थी. अब उनके घर पहली कन्या ने जन्म लिया है तो उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है