तकनीकी के बढ़ते विकास को देखते हुए कहा जा सकता है कि एक दिन ऐसा आएगा, जब आप अपने मोबाइल ऐप से फ्लाइंग टैक्सी' बुक कर पाएंगे। बता दे कि ऐप बेज्ड टैक्सी सर्विस ऊबर फ्लाइंग टैक्सी प्रॉजेक्ट के लिए औरोरा फ्लाइट से साझेदारी करेगी। इसकी जानकारी औरोरा ने मंगलवार को एक जारी बयान में दिया।
क्या है औरोरा-
जानकारी के लिए आपको बता दे कि औरोरा फ्लाइट सायेंसेज एविएशन व एयरोनॉटिक्स रिसर्च कंपनी है, जो मानवरहित एयरक्राफ्ट्स डिजाइन करती है। और अब कंपनी ने ऊबर की फ्लाइंग टैक्सी कॉन्सेप्ट का पेश कर दिया है, जो कि यूएस रक्षा विभाग के लिए बन रहे एक्स-प्लेन पर आधारित है।
क्या कहते है औरोरा के अधिकारी-
इस पर औरोरा के सीईओ जॉन लैंफर्ड का कहना है कि ऊबर का यह मिशन कम आवाज, ज्यादा विश्वसनीयता और कम कीमत पर आधारित रहेगा। आगें उन्होंने बताया कि 30 साल के हमारे सफल अनुभवों के आधार पर कहा जा सकता है कि हमने अब तक अपना बेस्ट दिया है। हम ऊबर के साथ साझेदार बनकर उत्साहित हैं। जल्द ही इस फ्लाइंग टैक्सी की टेस्ट्स भी किया जाएगा।
कम कीमत पर बाइक लेना चाहते है तो ये बाइक है बेस्ट
कार को बनाना है कुल तो रखे इस बातों का ध्यान
क्या आपने भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक देखा है, जाने फीचर
4 मई को टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट होगी लॉन्च, जाने खूबियां