जापान की वाहन निर्माता कंपनी मारूति जल्द ही अपने स्विफ्ट डिजायर टुअर लांच करेगी। कंपनी ने इसे डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबित कुछ डीलरशिप ने तो 5000 रूपए में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। डिजायर टुअर का इस्तेमाल कैब/टैक्सी सेगमेंट में होता है, उम्मीद है कि इसे नई स्विफ्ट डिजायर के बाद लॉन्च किया जाएगा।
खासियत-
1.नई डिजायर टुअर मौजूदा डिजायर के बेस वेरिएंट एलईडीआई पर बनी है।
2.इसका केबिन ब्लैक और बेज़ कलर में है, इस में पावर विंडो और मल्टी-इंर्फोमेशन डिस्प्ले दी गई है।
3.इस में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और इंफोटेंमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है।
4.नई डिजायर टुअर में बॉडी कलर वाले बम्पर और ब्लैक प्लास्टिक ग्रिल दी गई है।
5.इस में मौजूदा स्विफ्ट डिजायर वाला 1.3 लीटर का डीडीआईएस डीज़ल इंजन मिलेगा।
6.यह इंजन 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है।
7.इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
8.डिजायर टुअर में पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है।
9.इसका अगला हिस्सा नई स्विफ्ट हैचबैक से मिलता-जुलता है।
10.संभावना है कि इस में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिल सकता है।
ओला जल्द भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टैक्सी
टीवीएस मोटर्स ने अपने डीलरों को दिए 57 करोड़ रुपये
महिंद्रा Mojo Trail कैलेन्डर की घोषणा हुई, जल्द करे रजिस्ट्रेशन
काइनेटिक ने इंडियन मार्केट में लॉन्च किया एडवांस्ड लीथियम-आयन बैट्री वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर