नई दिल्ली : ग्लोबल वॉर्मिंग का असर पवित्र अमरनाथ गुफा पर भी पड़ने लगा है। हर साल बनने वाली शिवलिंग की पहली तस्वीर जारी की गई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल शिवलिंग का आकार काफी छोटा बना है, जब कि शिवलिंग ने पूरा आकार ले लिया है।
इस साल की अमरनाथ यात्रा 2 जुलाई से शुरु होने जा रही है। कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे छोटा शिवलिंग है। पर्यावरण वैज्ञानिक शकील रामशू ने बताया कि इस छोटे शिवलिंग का कारण ग्लोबल वॉमिंग है। इस साल घाटी में तापमान औसत से अधिक है।
तैयारियों का जायजा लेने के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड के 4 सदस्यों ने अमरनाथ गुफा का दौरा किया। अभी अमरनाथ गुफा के आसपास काफी बर्फ मौजूद है, लेकिन पिछले साल की तुलना में यह बहुत कम है। फिलहाल इस बार की यात्रा के लिए बहुत जल्द अमरनाथ गुफा के रास्ते तैयार किए जाएंगे। वहीं सुरक्षा के लिए इस साल ड्रोन के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी। फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है।