जब घर में ख़ुशी आने वाली होती है तब गर्भवती मां को कई परिस्थितियों और तकलीफो से गुजरना पड़ता है. इन हालातो में मां को अपने आने वाले बच्चे को लेकर कई तरह की चिंता से गुजरना पड़ता है. मगर आपको बता दे कि पहली बार पिता बनने वाले पुरुष भी अपने साथी के चिंता में होने के कारण खुद भी चिंतित होते है.
इस रिसर्च में 622 पुरुषो को शामिल किया गया है. इस रिसर्च के अनुसार 13.3 प्रतिशत पुरुषों में डिप्रेशन के लक्षण पाए गए. घर में जब बच्चा आने वाला होता है तब पुरुष पर वित्तीय तौर पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है जो चिंता का कारण बन जाता है. घरवाले, रिश्तेदार सभी लोग महिला का ख्याल रखते है मगर पुरुषों के स्वास्थ्य का कोई ख्याल नहीं रखता है.
पुरुषों पर पत्नी का अधिक ख्याल, घर की जिम्मेदारी और ऑफिस की जिम्मेदारी एक साथ निभाने की उम्मीद होती है जो उन्हें टेंशन में घेर लेती है. कई बार पुरुषों की सोशल लाइफ भी खत्म हो जाती है, जिस कारण वह अंदर से चिड़चिड़े हो जाते है.
ये भी पढ़े
इन एवरग्रीन स्टाइल से हमेशा दिखें फैशनेबल
बेड शेयर करते समय पार्टनर का रखें ध्यान
धोखा कब, क्यों, किस तरह होता है?