लोगों ने सोशल मीडिया को एक ऐसा प्लेटफार्म बना लिया है जहा पर अपनी बातों को लोगों तक आराम से पहुचा सकते हो. इसी प्लेटफार्म की मदद से इंग्लैंड की Helen Barlow ने मछली में जीसस के चेहरे को देखने का दावा किया है. हेलन ने ये फोटोज क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो तेजी से वायरल हो रही हैं.
एक एक्वेरियम के इन फोटोज में मछली पर एक चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद इंटरनेट पर इस दावे को लेकर बहस शुरू हो गई है. 55 साल की हेलन ग्रेट मैंचेस्टर के गार्डन सेंटर पहुंची थीं, जहां उन्होंने एक एक्वेरियम के फोटोज अपने ग्रैंडसन को भेजने के लिए क्लिक किए थे. लेकिन जब वे घर पहुंचीं तो फोटोज देखकर उनके होश उड़ गए.
सोशल मीडिया पर कोई इन फोटोज को फोटोशॉप्ड बता रहा है तो कोई इन्हें लाइट ट्रिक कह रहा है. हालांकि, इससे पहले भी इंसान की तरह चेहरे वाली मछली दिखने के दावे किए जा चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें आती जाती रहती हैं, लेकिन इन ख़बरों में कितनी सच्चाई है कितनी वास्तविकता है ये तो वह इंसान ही बता सकता है जो समय पर जगह पर मौजूद हो.
तो पार्टी में जा कर वाशरूम में ये सब करती हैं लड़कियां
2018 के लिए Ola Jordan ने करवाया बेहद ही हॉट फोटोशूट
अगर पाना है पढ़ाई में गोल्ड मैडल, तो छोड़ना पड़ेगा नॉन-वेज और धूम्रपान