दिल संबंधी बीमारियां, हाइपरटेंशन, किडनी संबंधी समस्याओं, डिप्रेशन, सोरायसिस, डायबिटीज, पेट में अल्सर, आंखों का सूखापन आदि तमाम तरह की बीमारियों में मछली के तेल का सेवन अत्यंत लाभकारी माना जाता है। यह बच्चों में अस्थमा के खतरे को कम करने के लिए भी यह फायदेमंद होता है।
मकर संक्रांति पर बनाये गए तिल के लड्डू, सेहत को पहुंचाते हैं ये फायदे
पहले यह होती थी समस्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार मछली का तेल हाइपरट्रिग्लीसेरीडेमिया या कार्डियोवैस्कुलर बीमारी की रोकथाम के लिए सबसे आम प्राकृतिक पूरक है। मछली के तेल में पाया जानेवाला ओमेगा-3 एस सर्जरी के दौरान रक्तस्त्राव के जोखिम को कम करता है. जानकारी के लिए बता दे पूर्व में सर्जरी से पहले मछली का तेल खाना बंद कर देना सलाह दी जाती है। लेकिन हाल ही में हुए एक शोध से यह बात सामने आई कि मछली का तेल सर्जरी में ब्लीडिंग की समस्या को दूर कर सकता है।
अपने प्राइवेट पार्ट्स को साफ करने के लिए घर में बनाएं सोप
प्राप्त जानकारी अनुसार इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने निष्कर्ष निकाला है कि कार्डिएक सर्जरी से पहले मछली के तेल का सेवन रोकने या सर्जरी में देरी की जो सिफारिश की जाती है, उस पर पुर्नविचार करने की जरूरत है। ओमेगा-3एस खासतौर से ईपीए और डीएचए हृदय, मस्तिष्क, आंखें और जोड़ों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है.
प्रेगनेंसी के दौरान पीएं चुकंदर की चाय, परेशानी होगी खत्म बच्चे की मिलेगा पोषण