पैरों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करतीं. टैनिंग दूर करने के लिए कभी ब्लीच करवाती हैं तो कभी फिश पेडीक्योर. आजकल पैरों की सेहत और सुंदरता बनाए रखने के लिए लोग फिश पेडीक्योर की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. फिश पेडीक्योर एक तरह की थेरेपी है. जिसमें पैरों को मछलियों से भरे एक टब में डाला जाता है. टब में मौजूद छोटी-छोटी मछलियां आपके पैरों से डेड स्किन को अलग कर उसे खा जाती है. फिश पेडीक्योर के कई फायदे है जैसे की फिश पेडीक्योर करवाने से पैरों की स्किन मुलायम बनती है. फिश पेडीक्योर करवाने से आपको पैरों के दर्द से निजात मिलती है. फिश पेडीक्योर करवाने से एक्जिमा और सोरायसिस जैसी बीमारियों में फायदा होता है.फिश पेडीक्योर करवाने के लिए आपको अपनी जेब पर ज्यादा जोर भी नहीं डालना पड़ेगा. बता दें, यह बहुत ज्यादा मंहगा भी नहीं होता है. पेडीक्योर के लिए यूज की जाने वाली मछलियां डेड स्किन साफ करने के साथ शरीर के रक्तप्रवाह को भी बढ़ाती है. पेडीक्योर करने वाली गारा रूफा नाम की मछलियां पैरों की डेड स्किन को खाकर उन्हें सुंदर और ग्लोइंग बनाने में मदद करती हैं.
इसके साथ ही फिश पेडीक्योर के नुकसान भी सुन लीजिये आपने कई बार मॉल्स या पार्लर में लोगों को एक ही टैंक में अपने पैरों को डालकर पेडीक्योर करवाते देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं आपका ऐसा करना आपके लिए सेहत के लिए कितना सुरक्षित है. फिश पेडीक्योर तभी सुरक्षित होते हैं जब उसे करवाते समय साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया हो. गारा रूफा नाम की मछलियां फिश पेडीक्योर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. फिश पेडीक्योर करवाते समय महिलाओं को इन जरूरी बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए. वरना इसका असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है. आइए जानते हैं फिश पेडीक्योर करवाते हुए आखिर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. कई बार फिश पेडीक्योर करने वाले पार्लर और स्पा सेंटर के लोग टब के पानी को कई दिनों तक नहीं बदलते. इसकी वजह से टैंक में उपस्थित माइक्रोबैक्टीरिया के कारण आपको कई तरह का स्किन इंफेक्शन हो सकता है. फिश पेडीक्योर करवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि टब का पानी रोज बदला जाता और पानी साफ हो. ध्यान रखें अगर एक बार फिश पेडीक्योर करने के बाद स्पा के लोग टब का पानी नहीं बदलते तो संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है.
चेहरे को परफेक्ट शेप देने के लिए इस तरह करे कंटूरिंग , जाने
बालो को कंडीशनर लगाने का ये है सही तरीका. जाने
नेचुरल लुक पाने के लिए मिनरल मेकअप करे मिलेगा फ्रेश लुक ,जाने कैसे करे इसका उपयोग