मध्य प्रदेश की महाकाल नगरी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं. बुधवार को आई रिपोर्टों में शहर के दो और बड़नगर के तीन लोगें में संक्रमण की पुष्टि हुई. इन्हें मिलाकर अब संक्रमितों की संख्या 274 पर पहुंच गई है, वहीं कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 45 है.
हालांकि जिले के लिए थोड़ी राहत की खबर भी है. जिले के मृत्यु दर में थोड़ा सुधार हुआ है. एक सप्ताह पहले तक यह 22 फीसदी पर थी, अब 16.42 है. राहत भरी खबर यह भी है कि अब तक 142 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
बता दें की उज्जैन में बढ़ी हुई मृत्यु दर की जांच के लिए अए केंद्रीय दल ने लगातार चौथे दिन बुधवार को भी स्थानीय व्यवस्थाओं को जायज लिया. दल ने आरडी गार्डी अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया. बाद में स्थानीय अधिकारियों से भी इस विषय पर चर्चा की. दल मौतों के कारण, स्थानीय अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था, स्वास्थ्य इंतजाम आदि की जानकारी ले रहा है. टीम अपनी रिपोर्ट राज्य और केंद्र सरकार को सौंपेगी.
पैदल घर जा रहे मजदूरों को बस ने रौंदा, 6 श्रमिकों की दर्दनाक मौत
झाबुआ में कोरोना से मचा हड़कम्प, एक ही रात में इतने पॉजिटिव मिले
इंदौर में 131 नए कोरोना के मामले मिले, मरीजों की संख्या 2238 पहुंची