बेंगलुरु : कर्नाटक के चित्रदुर्ग से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. चित्रदुर्ग डिस्ट्रिकट में एक दर्दनाक बस घटना में 5 लोगों की झुलसकर मृत्यु हो गई. दरअसल, हाइवे पर चलते बस में एकाएक से आग लग गई और अंदर बैठे लोग जिंदा ही जल गए. इस घटने में 27 लोग घायल भी हो गए है.
चित्रदुर्ग डिस्ट्रिकट में हिरियुर के समीप देर रात्रि यह बस हादसा हुआ है. नैशनल हाइवे चार पर जा रही बस में एकाएक से ही आग लग गई. हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई है. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. यह लग्जरी स्लीपर बस थी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह बस विजपुरा से बेंगलुरु की और जा रही थी. यह घटना रात्रि के समय हुआ, जब संभवत: सभी लोग नींद में होंगे. बस में आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चला पाया है. अभी केस की पड़ताल की जा रही है.
यूपी: मोटी कमाई का लालच युवाओं को धकेल रहा नशे के दलदल में...
पेनमत्सा सुरेश बाबू को YS जगन ने बनाया MLC उम्मीदवार
सिंचाई योजनाओं पर YS जगन रेड्डी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को लिखा पत्र