ये 5 कारणो से हारा भारत बंगलुरु वनडे टीम इंडिया के चले आ रहे लगातार 9 वनडे जीत का सिलसिला रुक गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही 5 मैच की वनडे सीरज के चौथे मैच में 335 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 21 रनों से हारी. हालांकि भारत अभी भी सीरीज़ में 3-1 से आगे है, और ये सीरीज जीत चुकी है. इस मैच में भारतीय टीम से कुछ गलतियां हुईं जो हार का कारण बनीं. इन पर एक नज़र डालते हैं...
1. विकेट लेने में स्पिनर रहे नाकाम
सीरीज़ में अभी तक स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है लेकिन बंगलुरु की फ्लैट पिच पर स्पिनर बेबस नज़र आए .अक्षर पटेल और यजुवेंद्र चहल को एक भी विकेट नहीं मिल पाया. दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 120 रन लुटाए. अक्षर ने 10 ओवर में 66 रन दिए तो चहल ने 8 ओवरों में 54 रन खर्च किए. हालांकि, एक ब्रेकथ्रू पार्टटाइम स्पिनर केदार जाधव ने भारतीय टीम को दिलवाया था.
2. रोहित शर्मा का रन आउट
रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाने में कायम रहे. लेकिन पहले रहाणे अपना विकेट गंवा बैठे उसके बाद विराट कोहली और रोहित के बीच हुई गलती टीम पर भारी पड़ी. रोहित क्रीज़ पर सेट थे 55 गेंद पर 65 रन बना चुके थे. उस समय टीम का स्कोर 135 रन था. रोहित आउट हुए उसके बाद विराट भी ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक पाए और 21 रन बनाकर आउट हुए.
3. डेविड वार्नर का शतक लगाना
ऑस्ट्रेलिया ने 334 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया . जिसका कारण डेविड वॉर्नर ने 124 रनों की पारी रही. जिसमे उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए, और मैन ऑफ द मैच भी बने.
4. सेट बैट्समैन का लम्बी पारी नहीं खेल पाना
भारत की शुरुआत अच्छी रही थी . पहले विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने 106 रन जोड़े. उसके बाद लगातार झटके लगे. टीम के बल्लेबाजों को शुरुआत तो अच्छी मिली लेकिन कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. रहाणे 53, रोहित 65, कोहली 21, पंड्या 41, जाधव 67 और मनीष पांडे 33 रन ही बना पाए.
5. धोनी का लेट उतरना
कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या को चार नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा. पंड्या को अच्छी शुरुआत मिली और 41 रन बनाए. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. जब धोनी आए तो 24 गेंदों में 49 रन चाहिए थे. जंहा आते ही हिट करना था ,शायद इसलिए धोनी के लिए भी हिट करना आसान नहीं रहा.
ख़तरनाक योर्कर से घायल हुआ ये क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने टीम इंडिया के लिए मजे
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में