जब 5 साल की बच्ची ने अपने फेवरेट खिलौने को बेचा तो लगी सबसे अधिक बोली

जब 5 साल की बच्ची ने अपने फेवरेट खिलौने को बेचा तो लगी सबसे अधिक बोली
Share:

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट पर अब बच्चे भी अपनी पसंदीदा चीजों को बेच रहे है। पांच साल की गद्रेसी डेविस ने अपनी फेवरेट टॉय को ई बे पर बेच डाला। दरअसल जब ग्रेसी ने देखा कि उसका लिमिटेड एडिशन वाला टॉय शॉपकिंस, जिसे उसने 240 रुपए में खरीदा था, उसकी ई बे पर ज्यादा कीमत मिल रही है।

इसके बाद बिजनेस माइंडेड ग्रेसी ने मौके का फायदा उठाते हुए उसे बेच दिया। जब ग्रेसी ने अपनी मां जेसिका डेविस की मदद से वेबसाइट पर अपने खिलौने को नीलामी के लिए डाला, तो उसे 19,308.91 रुपए कैश मिले। ग्रेसी बोल्टन के पास फार्नवर्थ में रहती थी।

ग्रेसी ने 'जेम्‍मा बॉटल 0518' के लिमिटेड एडिशन को खरीदने के लिए अपने पॉकेटमनी का यूज किया था। ग्रेसी की मां जेसिका ईबे पर कुछ और आइटम्स तलाश रही थी तब उन्होंने देखा उसी तरह का शॉपकिंस टॉय 33665.22 रुपए (500 डॉलर ) में बिक रहा है। इसलिए मां और बेटी ने फैसला किया कि वह भी यही करेंगी और देखेंगी कि उसकी खिलौने की कितनी कीमत है। बोली पर काफी भीड़ थी।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -