नर्मदापुरम से गजेंद्र राजपूत की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। आदिशक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि पर प्रसिद्ध देवीधाम सलकनपुर माँ विजयासन देवी के दरबार में मत्था टेकने पहले दिन से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु पदयात्रा कर पहुंच रहे हैं। जिसमें भक्त दूर-दूर जिले से पैदल निकल रहे हैं।
इसीके चलते प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाजसेवियों द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिन 26 सितम्बर से फलाहारी प्रसाद वितरण हेतु स्टॉल लगाया गया। जिसका समापन शुक्रवार को किया गया। फलाहार प्रसाद वितरण आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सलकनपुर देवी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को हर साल फलाहारी प्रसाद का वितरण किया जाता है जो नवरात्रि के प्रथम दिन से पंचमी तक आयोजित किया गया।
जिसमें लाखों श्रद्धालुओं को फलाहारी नमकीन, साबूदाना खिचड़ी के साथ ककड़ी, चाय एवं पेयजल की व्यवस्था की जाती है। पांच दिवसीय कार्यक्रम में समाजसेवी स्वयं सेवाएं देते हैं। शिविर में एडवोकेट मोहनदास वैरागी, हेमंत राजपूत, मर्दन सिंह, सुनील चौहान, शिवमंगल, राम चौहान, रुद्रप्रताप सिंह, हनुमत प्रकाश शाह, अनोखेलाल सेंगर, अभिषेक, दीपक सराठे, लाल बाबा, शैलेन्द्र मालवीय, अफजल, लतीफ, सोनू, नीतेश, बाबा, पिल्लू ठाकुर, सुशील, सुनील चौकसे, संदीप, विमलेश, मुन्ना भैया सहित अनेक लोगों ने निरंतर सहयोग प्रदान किया।
केदारनाथ के पास गिरा बर्फ का पहाड़, वीडियो देखकर काँप जाएंगे आप
रैम्प पर पहुँचते ही डांस करने लगीं मलाइका अरोड़ा, वीडियो वायरल
रामबाई के बिगड़े बोल, सबके सामने कलेक्टर से बोली- 'आंखें फूट गई है क्या?'