नीमच से राजेन्द्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
नीमच । मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज नीमच में जिला प्रशासन, जन अभियान परिषद एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से क्रमांक 2 विद्यालय से प्रभात फैरी का आयोजन किया गया।
जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, विद्यायक दिलीप सिंह परिहार,जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पवन पाटीदार,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री गुरुप्रसाद, ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की एव प्रभारी मंत्री महोदया ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः क्रमांक 2 स्कूल में पहुँची जहाँ नशामुक्ति अभियान अंतर्गत शपथ कार्यक्रम से समापन हुआ।
आयोजन में एसडीएम ममता खेड़े, डीईओ शिक्षा विभाग श्री सी के शर्मा, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर, बीईओ श्री परमार, जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे, सहित सामाजिक संस्थाओं समर्पण फाउंडेशन, आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन, मंजूश्री महिला मंडल, नीमच सुरेश लोक शिक्षण, समिति, उत्साह फाउंडेशन, चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन, महिला ग्राम शिक्षा विकास प्रसार समिति, अखिल विश्व गायत्री परिवार नीमच, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, न्यू लाइट ऑफ लाइफ सोशल वेलफेयर सोसाइटी, श्री शिव अरोग्य थेरेपी सेंटर, मालव पर्यावरण मित्र संस्था, जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
श्रद्धालुओं के ऊपर गिरा श्री वीरभद्रेश्वर मंदिर का रथ, सामने आया हादसे का खौफनाक वीडियो
'वर्साचे वैम्पायर' बन 'कुकी मॉन्स्टर' पति के साथ हेलोवीन में पहुंची हैली
'तो ट्विटर पैसों की खदान होता..', डोनाल्ड ट्रम्प से जुड़े सवाल पर एलन मास्क ने दिया मजेदार जवाब