दुनिया में उटपटांग लोगों की कमी नहीं है, जो खुद को सुर्ख़ियों में रखने के लिए नए-नए जतन, अनेक प्रयास करते रहते हैं. यूरोप की एक एयरलाइन कंपनी अपनी एक अजीबोगरीब पॉलिसी की वजह से चर्चा में आ गई है. कंपनी ने फ्लाइट उड़ने से पहले उसमें जा रहे पैसेंजर्स का वजन नापना शुरू कर दिया है. Finnair नाम की इस एयरलाइन कंपनी इस प्लान के तहत एक डाटा तैयार करेगी जिससे फ्लाइट की फ्यूल कॉस्ट में कटौती की जा सके.
पर्यावरण के लिए भी पहल
एक ऑफिशियल के मुताबिक कॉस्ट कटिंग के साथ-साथ कंपनी एन्वायर्नमेंट फ्रेंडली ऑपरेशन पर भी ध्यान दे रही है. कंपनी का मानना है कि अगर ये सक्सेफुल रहता है, तो इस कंपनी के साथ-साथ पर्यावरण को भी फायदा होगा.
EASA करती है वजन का निर्धारण
फ्लाइट्स के वजन संबंधित सारे स्टैंडर्ड और नियम EASA ( European Aviation Safety Agency) तय करती है. हालांकि, वजन संबंधित कुछ स्टैंडर्ड 8 साल पुराने हो चुके हैं. ऐसे में इनको लेकर नई पॉलिसी बनाई जानी है. Finnair अपनी एयरलाइन के लिए ये काम खुद कर रही है.
अब देखना यह है की कंपनी की पालिसी कितनी सक्सेस होती है कितनी नै, क्योंकि हो सकता है कंपनी की इस पहल का लोग उलंघन भी करें.
ऐसी नॉन स्टॉप मिमिक्री नहीं सुनी होगी आपने भी