ख्वाबों की उड़ान- पढ़िए चिन्मय शर्मा की कहानी

ख्वाबों की उड़ान- पढ़िए चिन्मय शर्मा  की कहानी
Share:

पिछले कुछ सालों में डिजिटल और सोशल मीडिया ने काफी विकास देखा है. ऐसा विकास जो हम इकीसवीं सदी की शुरुआत में सोच भी नहीं सकते थे. आजकल हर कोई सोशल मीडिया कैंपेन शुरू करना चाहता है पर कई कारणों की वजह से वो ऐसा कर नहीं पाते हैं. उन कारणों में से एक  होता है  पैसे की दिक्कत. कुछ  लोग इस वजह से भी अपना सोशल मीडिया कैंपेन नहीं चला पाते क्यूँ कि उनके पास इस से जुड़ी जानकारी नहीं होती है. चिन्मय शर्मा, जो आज एक सक्सेसफुल सोशल मीडिया प्रोफेशनल है,  जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया था तो लोगों को लगा नहीं था कि वो इतने सफल हो जायेंगे.चिन्मय का जन्म असम में नलबारी में हुआ था. लेकिन उनको अपने परिवार के साथ गुवाहाटी कूच कर लिया था. गुवाहाटी से ही उनकी सफलता का सफर शुरू हुआ था. 2014 में उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट खोला. क्रिकेट चिन्मय का सबसे पसंदीदा खेल है और सोशल मीडिया पे वो विराट कोहली के बारे में काफी लिखते थे. विराट कोहली की हर सफलता पर  चिन्मय उनके लिए सोशल मीडिया पर काफी चीयर करते थे. 

गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत एक कॉलेज से उन्होनें विज्ञान  में स्नातक किया. उस समय उन्हें यह  एहसास हो गया था कि नार्मल आठ  घंटे वाली जॉब के लिए वो नहीं बने हैं.  साल 2014 और 2015 वाला टाइम इनके लिए काफी महत्वपूर्ण था. इसी साल उन्होंने निर्णय लिया कि वो सोशल मीडिया में ही अपनी पहचान बनाएंगे. अपने दृढ निश्चय और मेहनत की वजह से उन्होंने वो मुकाम हासिल किया है जिसके बारे में लोग सिर्फ सपने में ही सोच पाते हैं. 2015 और 2017 के दौरान चिन्मय की सोशल मीडिया रीच में काफी इजाफा हुआ. उनके काफी फोल्लोवेर्स बढ़ गए. 2017 में उन्हें ब्रांड कोलैबोरेशन का सबसे पहला ऑफर मिला. उस समय उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था. इन सारी सफलताओं के पीछे थी उनकी मेहनत. 2018 तक वो सोशल मीडिया में काफी माहिर हो गए थे, और उसके बाद उन्होनें कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. 

2018 के आखिरी तक वो अपने वर्तमान बिज़नेस पार्टनर परीक्षित शाह से मिल चुके थे. उन दोनों में विचारों का समन्वय था और  वो दोनों एक  दुसरे को बखूबी समझते थे. दो महीनों में  ही उन्होंने सोच लिया कि वो एक नया वेंचर शुरू करेंगे. और वहीँ से जन्म हुआ Eerlik Media  का. अभी तक उन्होंने राजनीति, एंटरटेनमेंट, और कॉर्पोरेट जगत की काफी जानी मानी हस्तियों के साथ काम कर  चुके हैं. उन्होनें रियलिटी शोज़ के लिए भी काफी प्रोजेक्ट्स किये हैं, और आज उनका स्टार्टअप डिजिटल मार्केटिंग में एक जाना माना नाम बन गया है. चिन्मय और उनके पार्टनर का सपना है कि हर कोई सोशल मीडिया को समझ पाए और हर कोई इसके महत्त्व को जान कर इसका उपयोग कर पाए. सोशल मीडिया का क्रेज़ आने वाले समय में और बढ़ेगा, घटेगा नहीं. ये बात चिन्मय अच्छी तरह जानते हैं, और यही कारण है कि उन्होंने इसे अपने कैरियर के तौर पर चुना. 

भारत में इस दिन SpO2 के साथ लॉन्च होगी Amazfit GTS 2

इंस्टाग्राम ने कोरोना को लेकर फैलाई गई अफवाहों से निपटने के लिए किए नए उपाय

ओप्पो रेनो 4 5G एंड्रॉयड 11 के साथ स्थिर ColorOS 11 अपडेट की हुई शुरुआत

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -