नई दिल्ली: शीत ऋतू के साथ अब त्योहारों का मौसम भी शुरू होने वाला है. ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज को देखकर इ-कॉमर्स कंपनियां अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयत्न कर रही है. इसके लिए वे कई लुभावने ऑफर भी दे रही हैं. इसी क्रम में भारत की शीर्ष ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स में से एक फ्लिपकार्ट ने अपनी सबसे बड़ी सेल 'बिग बिलियन डेज' को प्रमोट करने के लिए एक नया तरीका निकला है.
अब छोटी बचतों पर मिलेगा अधिक ब्याज, केंद्र सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें
इसके प्रमोशन के लिए फ्लिपकार्ट अपने एप पर एक कांटेस्ट चला रहा है, जिसमे प्रतियोगियों को सेल शुरू होने की तारीख का अंदाज़ा लगाना है, इसमें अगर प्रतियोगी का अंदाज़ा सही निकलता है तो उन्हें कई ख़ास ऑफर्स का फायदा मिलेगा. हालांकि अभी तक फ्लिपकार्ट ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी ने इसका एक वीडियो बनाकर अपनी साइट पर अपलोड कर दिया है, जिसमे मात्र इतना बताया जा रहा है कि बिग बिलियन डेज़ सबसे बड़ी सेल होने वाली है.
अचानक 1100 अंक लुढ़का सेंसेक्स, बैंक के शेयरों में भी भारी गिरावट
We found the perfect superstars to announce The Big Billion Days. Watch the video to find out who it’s going to be! #TheBigBillionDaysAreBack pic.twitter.com/36tqgs3N36
— Flipkart (@Flipkart) September 21, 2018
इस सेल में फ्लिपकार्ट द्वारा ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई, डेबिट कार्ड ईएमआई जैसी कई सुविधाएं देने की बात सामने आ रही है. वहीं इससे पहले फ्लिपकार्ट कार्डलेस क्रेडिट देने की घोषणा पहले ही कर चुका है, जिसमे ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने 60 हज़ार रुपए तक की उधारी देने का ऐलान किया है.
मार्केट अपडेट:-
आरबीआई की नई गाइडलाइन, अब दो टुकड़ों वाला नोट भी चलेगा
पेट्रोल डीज़ल से परेशान आम आदमी, अब झेलेगा सीएनजी और पीएनजी की मार
अब फ्लिपकार्ट से करो उधारी में शॉपिंग, 60 सेकंड में मिलेगा 60 हज़ार का क्रेडिट