इस समय Flipkart Mobiles Bonanza Sale शुरू हो चुकी है. हर बार की तरह, उस बार भी ई-कॉमर्स कंपनी आकर्षक ऑफर्स दे रही है. अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन में इन्वेस्ट करने की सोच रहे थे, तो यह सेल आपके लिए अच्छा मौका लेकर आई है. Xiaomi, Oppo, Honor, Apple, Vivo जैसी कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स पर इस सेल में अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. सबसे पहले, इस सेल में एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, EMI ट्रांजैक्शंस पर Rs 250 का अतिरिक्त ऑफ दिया जा रहा है. सेल में आप नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर के विकल्प का चुनाव भी कर सकते हैं. ध्यान रहे, ये ऑफर्स 21 जून 2019 तक ही वैलिड हैं. आइये जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
Facebook : आज क्रिप्टोकरंसी से उठेगा पर्दा, पढ़े रिपोर्ट
इसके लॉन्च प्राइज Rs 14999 से कम होकर Rs 11999 में Xiaomi Redmi Note 5 Pro फोन को खरीदा जा सकता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC, 4GB/6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है.iPhone X इस फोन का 64GB स्टोरेज वैरिएंट इस सेल के दौरान Rs 66,499 की शुरूआती कीमत में उपलब्ध है. फोन को 2017 में Rs. 1,02,000 में लॉन्च किया गया था.Honor 9i यह फोन इसके Rs 19,999 के MRP से कम होकर Rs 8,999 में उपलब्ध है. यह कीमत इसके 4GB रैम और 64GB वैरिएंट की है. यूजर्स इस फोन को Rs 9700 तक के डिस्काउंट के सतह एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं.Samsung Galaxy M40 Amazon से खरीदने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा इससे आप सीधे Amazon के पेज पर पहुंच जाएंगे.
Youtube : बच्चों के लिए होगा सेफ, फॉलो करें ये है स्टेप्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि iPhone 6s एप्पल के इस फोन को फ्लिपकार्ट सेल में Rs. 29,799 में खरीदा जा सकता है. खरीदार, इसे RS 4967 तक के डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं.iPhone XR के इस मॉडल को फ्लिपकार्ट पर RS 59,000 में लिस्ट किया गया है. यह कीमत इसके 64GB वैरिएंट की है. वहीं, इसके 128GB मॉडल को Rs 64,900 में खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही यूजर्स Rs 21,000 तक का डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत पा सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर यह फोन मात्र Rs 43,900 में आपका हो सकता है.
Oppo A5s 4जीबी रैम से होगा लैंस, जानिए कीमत