भारतीय ग्राहकों के लिए देश की अग्रणी कंपनी Flipkart पर Month-End Mobiles Fest शुरू हो चुका है. यह सेल 31 मई तक चलेगी. इस दौरान Big Shopping Days सेल की तरह ही ऑफर्स दिए जा रहे हैं. अगर आप पिछली सेल में अपना मनपसंद स्मार्टफोन नहीं खरीद पाए थे तो इस बार आपके पास दूसरा मौका है. इस सेल में एक्सिस बैंक यूजर्स को 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. यह ऑफर केवल EMI पेमेंट्स पर ही उपलब्ध है. एक्सचेंज डील्स और मोबाइल कम्पलीट प्रोटेक्शन प्लान भी इसके साथ ही उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे ग्राहको को और अधिक लाभ मिलने वाला है.
स्मार्टफोन बाजार में TikTok कंपनी ByteDance उतरने की कर रही तैयारी, जानिए रिपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Apple iPhone X (64GB) को 91,900 रुपये के बजाय 66,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Nokia 5.1 Plus के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,199 रुपये के बजाय 8,199 रुपये में खरीदा जा सकता है. Honor 9N पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसकी वास्तविक कीमत 13,999 रुपये है. Honor 10 Lite के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन निर्माता कंपनी Samsung iPhone को कड़ी टक्कर दे रही है.
ये तरीका जियो नंबर का बैलेंस जानने में करेगा मदद
वही बात करें Nokia 6.1 कि तो इसे 17,979 रुपये के बजाय 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस पर 10,980 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, Nokia 6.1 Plus तो 17,600 रुपये के बजाय 12,999 रुपये में खरीद जा सकेगा. Samsung Galaxy A20 पर 1,500 रुपये की अतिरिक्त एक्सचेंज वैल्यू दी जा रही है. Galaxy Note 8 को 37,010 रुपये के डिस्काउंट के साथ 36,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वास्तविक कीमत 74,000 रुपये कंपनी ने इस उत्पाद के लिए तय की है.iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. कई यूजर्स इन्हें खरीदना भी चाहते हैं. अगर आप भी उनमें से हैं तो आप इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं. Flipkart कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर अतिरिक्त शुल्क लेकर बायबैक गारंटी भी दे रही है. यह ऑफर उन यूजर्स के लिए अच्छा है जो नया फोन खरीदकर नए में अपग्रेड करना उसे कुछ समय बाद चाहते हैं.
Lenovo ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 5G PC, ये है स्पेसिफिकेशन
आज से Redmi के इन दोनों स्मार्टफोन पर फ्लैश सेल में मिलेगा बम्पर डिस्काउंट
BSNL के ये यूजर उठा सकते है अनिलिमिटेड डाटा का फायदा, जानिए अन्य सुविधाएं