ऑनलाइन वेबसाइट और शॉपिंग ऐप आमतौर पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री के लिए नए-नए तरीके अपनाने में लगी हुई है। हालाँकि, इस बार उन्होंने जो तरीका अपनाया है उससे विवाद बढ़ता हुआ चला गया। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के 2 वर्ष के उपरांत एक टी-शर्ट की बिक्री भी की जाने लगी है। जिसमे सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर को डिप्रेशन के साथ जोड़ दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस टी-शर्ट को लेकर अभिनेता के फैन्स ने नाराजगी भी व्यक्त की है।
दरअसल, फ्लिपकार्ट पर राउंड नेक वाली एक टी-शर्ट बेची जा रही है, इसमें सुशांत सिंह राजपूत की प्रिंटेड फोटोज के साथ लिखा हुआ है, “डिप्रेशन डूबने के जैसा है।” इस पर सुशांत के फैन्स नाराज होते हुए दिखाई दे रहे है। सुशांत के फैन्स का बोलना है कि उनके फेवरिट स्टार डिप्रेशन के मरीज नहीं, बल्कि ‘बॉलीवुड माफिया’ के शिकार हो गए थे। इसके बाद मंगलवार (26 जुलाई, 2022) शाम से ट्विटर पर ‘बॉयकॉट फ्लिपकार्ट’ ट्रेंड करने लगा है।
Update
— Rudrabha Mukherjee ???????? (@imrudrabha) July 26, 2022
I will serve notice to .@Flipkart tonight (for approving a material which is defaming a deceased) as a common & responsible citizen.
Cc: .@withoutthemind di .@divinemitz di .@soniaRainaV di .@FlipkartStories .@flipkartsupport & BW Killed SSR DreamProjects TL participants
इस विज्ञापन के वायरल होने के उपरांत कई लोगों ने FlipKart के विरुद्ध केस भी दर्ज करवा दिया गया है। वहीं कुछ लोगों ने ई-कॉमर्स कंपनी को गलत मैसेज फैलाने के लिए नोटिस भी भेजा जा चुका है। एक यूजर ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, “एक आम और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं आज रात फ्लिपकार्ट को नोटिस भेज दूंगा।”
Country has not yet come out of the shock of Sushant's tragic death.
— Kashyap (@Kashyap_updates) July 26, 2022
We will keep raising our voice for justice..
Flipkart should be ashamed of this heinous act and should apologize that such incident will not be repeated again.#BoycottFlipkart pic.twitter.com/wEVLPYl5EH
जहां इस बारें में कश्यप लिखते हैं, “देश अभी सुशांत की दर्दनाक मौत के सदमे से उबरा भी नहीं है। हम न्याय के लिए आवाज उठाते रहेंगे। फ्लिपकार्ट को इस कुकृत्य के लिए शर्म आनी चाहिए और माफी माँगते हुए वादा करना चाहिए कि ऐसा आगे कभी नहीं होगा।”
It's completely a propaganda
— SG (@SG68579767) July 27, 2022
Every1 knows #sushantsinghrajput was brutally murdered by #drugiewood & till now they r facing wrath of audience so to come out from this spiral they did this & depression is not a fancy word which u use like this (#ssr not depressed) #BoycottFlipkart
एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह पूरी तरह से प्रोपेगेंडा है। हर कोई जानता है कि सुशांत सिंह राजपूत की ड्रगीवुड द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और अब तक वे उनके फैंस के आक्रोश का सामना कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने इससे बाहर आने के लिए ऐसा किया है। डिप्रेशन एक फैंसी शब्द नहीं है, जिसे आप सुशांत सिंह राजपूत के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट का बहिष्कार करें।”
इसी वर्ष शादी के बंधन में बंधेंगे मिर्जापुर के गुड्डू भैया
मर्डर की धमकी के बाद कैटरीना ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात
दिशा और टाइगर के बीच आई दरार...!, 6 वर्ष पुराने रिश्ते को किया समाप्त