बेंगलोरः कर्नाटक में आज शाम 6 बजे विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। । कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के .आर. रमेश कुमार ने कहा कि मंगलवार शाम 6 बजे विश्वास मत पर वोटिंग की जाएगी। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस-जद(एस) के विधायक सदन में हंगामा करते नजर आए, वहीं भाजपा के नेता फ्लोर टेस्ट की मांग करते रहे। सोमवार दोपहर को कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश का अहम बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि सदन में सोमवार को ही मतदान होगा। लेकिन गठबंधन के नेता चर्चा को लेकर अड़े रहे।
जिस वजह से कई बार हंगामा हुआ और देर रात सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि वे शाम 4 बजे से परीक्षण के लिए तैयार हैं। इससे पहले विधानसभा में भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि सीएम ने वादा किया था कि वह इसे (विश्वास मत) आज खत्म करेंगे और आज बहुमत साबित करेंगे। जब कांग्रेस-जेडीएस बोल रहे थे तो हमने विरोध नहीं किया। सिद्धारमैया, सीएम और अध्यक्ष ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट का वादा किया। जब हमारे मुख्य सचेतक को बुलाया गया, तो हमने कहा कि हम देर रात तक यहां रहेंगे जब तक कि सभी बहस समाप्त नहीं हो जाती। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को दो पत्र लिखे थे और शुक्रवार तक विश्वास मत पर मत-विभाजन पूरा करने को कहा था। उन्होंने आशंका प्रकट की थी कि देरी से विधायकों की खरीद-फरोख्त की गुजाइंश पैदा होती है।
उन्होंने यह भी कहा था कि प्रथम दृष्टया उन्हें स्पष्ट हो चुका है कि सरकार विधानसभा का विश्वास खो चुकी है। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 117 विधायक हैं जिनमें कांग्रेस के 78, जदएस के 37, बसपा के एक और एक नामित हैं। दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलने के साथ विपक्षी भाजपा के पास 225 सदस्यीय विधानसभा में 107 विधायक हैं।यदि 15 विधायकों (कांग्रेस के 12 और जदएस के 3) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है या वे मत-विभाजन से दूर रहते हैं तो सत्तारूढ़ गठबंधन के पास संख्याबल 101 रह जाएगा और सरकार अल्पमत में आ जाएगी।
National Junk Food Day: आज ही जंक फ़ूड से ले लो सन्यास वरना शरीर का हो जाएगा सर्वनाश
आईएमए घोटाले के मुख्य आरोपी मंसूर खान ईडी के ट्रांजिड रिमांड पर
बेटी का शव देखकर फूट-फूटकर रोये शिवराज सिंह, इस वजह से हुई मौत