भोपाल: देश में बर्ड फ्लू तेजी से फ़ैल रहा है और इसी को देखते हुए अब कई शहरों में बड़े फैसले लिए गए हैं। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के 8 जिलों तक यह फैल चुका है। इसी बीच बीते कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा इंदौर और नीमच में चिकन मार्केट 7 दिनों तक बंद कर दिया जाए। इसी के साथ ही यह भी कहा गया है कि 10 किलोमीटर की परिधि में सर्विलांस किया जाए। जी दरअसल दोनों ही जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद यह आदेश दिया गया है।
इंदौर एवं नीमच में दो केस में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है,मुर्गियों के सैंपल्स दुकानों से लिये गए थे। ज़िलों में चिन्हांकित स्थान से 1किमी दायरे में सभी दुकानें,चिकिन मार्केट 7 दिनों के लिए तत्काल बंद कर दिए जाएँ।10 किमी की परिधि में सर्विलांस किया जाए, इसके निर्देश मैंने दिए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 7, 2021
बीते कल शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ''इंदौर और नीच में दो केस में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, मुर्गियों के सैंपल्स दुकानों से लिए गए थे। जिलों में चिन्हांकित स्थान से 1 किलोमीटर दायरे में सभी दुकानें, चिकन मार्केट 7 दिनों के लिए तत्काल बंद कर दिए जाएं। 10 किमी की परिधि में सर्विलांस किया जाए, इसके निर्देश मैंने दिए हैं।'' वहीं दूसरी तरफ राज्य के पशुपालन विभाग के डायरेक्टर ने बताया कि फ्लू 8 जिलों तक फैल चुका है। उनका कहना है कि, 'नीमच और इंदौर में पक्षियों में एवियन फ्लू की पुष्टि हुई है।' वहीं खरगोन के उपसंचालक पशुपालन विभाग, डॉक्टर सी के रत्नावत का कहना है कि, 'कसरावद क्षेत्र से भेजे गए कौवे के दो और शिकरा पक्षी के एक नमूने में बर्ड फ्लू (एवियन इनफ्लुएंजा) होने की पुष्टि हुई है।'
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि, 'मंदसौर, इंदौर और आगर के बाद खरगोन में इसकी पुष्टि हुई है। अभी तक खरगोन जिले के कसरावद, मंडलेश्वर और बेड़यिा से 23 दिसंबर से कुल 25 पक्षियों के मृत होने की सूचना मिली है, जिसमें अधिकतर कौए ही हैं। पालतू पक्षियों में फिलहाल कोई समस्याएं नहीं देखी गई हैं। केवल जंगली पक्षी ही छोटे स्तर पर प्रभावित पाये गये हैं। जिले में किसी भी स्थान से बड़े स्तर पर पक्षियों की मृत्यु की सूचना नहीं है, केवल इक्का-दुक्का मामले ही सामने आ रहे हैं।'
कास्टिंग डायरेक्टर के बुरे बर्ताव को लेकर नोरा फतेही ने खोला बड़ा राज