भोपाल: दिनों दिन बढ़ती जा रही जुर्म और घटनाओं की कहानी के बीच आज हर कोई फसा हुआ है. हर दिन कही न कही से ऐसी खबर सामने आ ही जाती है जो इंसान को अंदर से हिलाकर रख देती है. हर रोज कोई न कोई बड़ी घटना का शिकार हो जाता है. तो कही कोई परिवार पूरी तरह से बर्बाद ही जाता है, वहीं हर दिन की घटनाओं से परेशान लोगों के दिल और दिमाग में कोहराम बढ़ता ही जा रहा है. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक बार फिर से एश डैम के टूटने की वजह से पूरा इलाका प्रभावित हुआ है. शुक्रवार को यहां पर स्थित एक पावर प्लांट का फ्लाई एश डैम टूट गया जिसकी वजह से इलाके की करीब 200 एकड़ की फसल बर्बाद हो गई. वहीं इसकी वजह से कई गांव प्रभावित हुए हैं और कुछ घर भी मलबे में डूब गए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डैम के अचानक से टूटने के बाद राख युक्त पानी के तेज बहाव की वजह से कई किलोमीटर का इलाके पर भी बुरा असर पड़ा है. हालांकि इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है और बचाव कार्य भी जारी है.
#WATCH Madhya Pradesh: Part of an ash dam, of a power plant situated in Singrauli district breaks; debris spread in nearby areas. (10.04.2020) pic.twitter.com/OC38YziPn7
ANI April 10, 2020
जानकार के लिए हम बता दें कि इससे पहले पिछले साल ही अगस्त में भी इलाके के अन्य पावर प्लांट का एश डैम टूट गया था जिसकी वजह से खेतों और घरों को काफी नुकसान हुआ था.
आखिर क्यों गृह मंत्री अमित शाह ने BSF को दी चौकना रहने की चेतावनी ?
कोरोना की चपेट में आया श्योपुर, डॉक्टर की गर्भवती बेटी भी निकली पॉजिटिव