कोहरे के कारण रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित

कोहरे के कारण रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित
Share:

लखनऊ : देश की राजधानी दिल्ली की तरह ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व उसके आसपास के जिलों में भी शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा. इस कारण तापमान में गिरावट आ गई . कोहरे का असर रेल एवं हवाई सेवाओं पर भी देखा गया. मौसम विभाग ने यह कोहरा अगले 24 घंटों में और बढ़ने की आशंका जताई है.

उल्लेखनीय है कि लखनऊ में धुंध ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा दी. उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह घने कोहरे का असर रहा. पूर्वांचल और बुंदेलखंड के साथ ही पश्चिमी उप्र के कई जिलों में दृश्यता 100 मीटर तक पहुंच गई.इस कारण दिखाई देना भी कम हो गया. ऐसे में दुर्घटनाओं के होने का भी सताता रहा.

बता दें कि इस कोहरे के कारण तापमान में भी गिरावट हो गई.मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया , जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान प्रकट किया गया. अन्य स्थानों में गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 22 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 24 डिग्री सेल्सियस और झांसी का 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी देखें 

निकाय चुनाव बने योगी की अग्निपरीक्षा

नोटबंदी : एयरपोर्ट से सालभर में 87 करोड़ रूपए किए गए जब्त

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -