नई दिल्ली: उत्तर भारत सहित देश में बढ़ती ठंड और कोहरे की वजह से जहा हवाई यात्रा में परेशानी हो रही है. वही ट्रेनों के समय में भी बदलाव करना पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से चल रही है. जिसका असर लोगो के जनजीवन पर भी हो रहा है. कोहरे की वजह से दिल्ली से उड़ान भरने वाली बहुत सारी इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स अपने तय समय से काफी देरी से उड़ रही हैंं तो वहीं 34 ट्रेनें भी विलंब से चल रही है जबकि 7 ट्रेनों का टाइम बदला गया है.
कोहरे और ठण्ड की वजह से मंगलवार को भी ट्रेनों का समय बदला गया है, वही रद्द होने वाली रेलगाड़ियों में हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस और जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस शामिल हैं.
इसके साथ ही बिहार, उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सो में भी कोहरे की मार की वजह से ट्रेनें लेट चल रही है. वही हवाई उड़ानों पर भी इसका व्यापक असर हुआ है.