माघ मास की का आरम्भ आज 7 जनवरी 2023, शनिवार से हो रहा है। माघ मास को हिंदू कलैंडर का 11वां महीना कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इस महीने को अत्यंत पवित्र माना जाता है। पुराणों के मुताबिक, माघ का महीना पहले माध का महीना कहलाता था, जो बाद में माघ हो गया। इस बार माघ का महीना 7 जनवरी से 5 फरवरी तक रहेगा।
माघ मास में दान के नियम:-
दान के लिए माघ के महीने को बहुत शुभ माना जाता है। हालांकि इस महीने में दान करते वक़्त कुछ बातों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता होती है।
जरूरी है कि आप दान कभी भी किसी दबाव में आकर ना दें।
दान हमेशा ऐसे मनुष्य को देना चाहिए जिसे उसकी असल में आवश्यकता हो।
दान में दी जाने वाली सभी चीजें उत्तम कोटि की होना चाहिए।
दान में कभी भी मांस, मदिरा या नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए।
दान देते वक़्त मन में हमेशा ये भाव रखें कि ये वस्तु ईश्वर की दी हुई है।
दान देते वक़्त किसी भी मनुष्य के लिए आपके मन में द्वेष नहीं होना चाहिए।
माघ मास का महाउपाय:-
माघ के महीने में प्रतिदिन प्रभु श्री कृष्ण को पीले फूल एवं पंचामृत अर्पित करें। 'मधुराष्टक' का पाठ करें। अपनी क्षमता मुताबिक प्रतिदिन किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं।
पीरियड्स के दौरान महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम देगी राजस्थान सरकार, प्रस्ताव पर फैसला जल्द
58 वर्ष की उम्र में चौथी बार शादी करने जा रहा ये अभिनेता
क्या दो जगह वोट डालते हैं असदुद्दीन ओवैसी ? कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत