मंगलवार को इंदौर एयरपोर्ट पर एक फूड आउटलेट की शुरुआत की गई. इस आउटलेट पर यात्रियों को 60 रुपए में भोजन की थाली मिल सकेगी. भोजन थाली में दो रोटी या दो पराठे के साथ चावल, सब्जी, दाल, रायता, और सलाद मिलेगा. खास बात ये है कि फूड आउटलेट पर यात्रियों को नाश्ते के लिए पोहा, समोसा भी मिल सकेगा. पोहे के लिए 50 रुपए देने होंगे जबकि समोसा 30 रुपए में उपलब्ध रहेगा.
एयरपोर्ट प्रबंधन ने फूड आउटलेट के लिए काॅन्ट्रैक्ट दिल्ली की कंपनी को दिया है. कपनी का नाम लाइट बाइक फूड है. हालांकि ऐसी योजना है कि लाइट बाइक फूड कंपनी इंदौर एयरपोर्ट पर जुलाई तक 12 से अधिक आउटलेट्स शुरू कर देगी. अभी शुरू हुआ आउटलेट एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के बार बनाया गया है. फूड आउटलेट बाहर होने कि वजह से कोई भी व्यक्ति आसानी से यहां नाश्ता कर सकता है. लाइट बाइक फूड कंपनी एयरपोर्ट के सिक्युरिटी होल्ड एरिया में एक खाऊ गली बनाने पर भी विचार कर रही है. इस खाऊ गली को इस साल के जुलाई महीने तक शुरू किया जाएगा. इस फूड गली की खास बात ये रहेगी की यहां केएफसी और सब-वे जैसे बड़े ब्रांड के आउटलेट्स भी होंगे.
प्रदेश के पेंशनर्स को केंद्र के समान पेंशन मिलेगी
राज्य के ग्वालियर-चंबल संभाग में तूफान का असर
सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत