कोरोना वायरस का खतरा तेज़ी से बढ़ता जा रहा हैं और साथ ही दिल देहलाने वाले परिणामों को उजागर कर रहा है, कोरोना के महामारी बनने के बाद से दुनिया के अलग अलग क्षेत्रों में इस से निबटने के लिए कई सारी सावधनियाँ बरती जा रही हैं, इसी कारण मैनचेस्टर में चल रही चैंपियंस लीग को पहली बार स्थगित कर दिया गया.
यह मैच दो सबसे अधिक लोकप्रिय टीमें मैनचेस्टर सिटी और रियल मैड्रिड के बीच गुरूवार को खेला जाना था जिसे अंत में कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए स्थगित कर दिया गया हैं. एक और मैच जो की मंगलवार को जुवेंटस का घरेलू मैच ल्योन के खिलाफ होने वाला था उसे भी इस महामारी के प्रकोप को देखते हुए स्थगित कर दिया गया क्योंकि इटली के खिलाड़ी डेनियल रूगानी के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टी हो गइ थी.
चैंपियंस लीग दोबारा कब शुरू होगी इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है पर यूईएफए जो की चैंपियंस लीग को संचालित करती है ने अपने सभी सद्स्यों से विड़ीयो कौल के ज़रिए बात की और इस लीग के भविष्य पर भी चर्चा की है. कोरोना का असर बढ़ता ही जा रहा है अब तक इस से मरने वालों की संख्या 4500 के पार हो गई है वहीं इस से प्रभवित लोगों का आंकड़ा 125000 तक पहुँच चुका है. देश विदेश की अलग अलग स्वास्थ संगठनों ने इसे पहले ही महामारी घोषित कर दिया था पर अब विश्व स्वास्थ संस्था ड़ब्लू.एच.ओ ने भी इसे अधिकारिक तौर पर महामारी घोषित कर दिया है. फुटबॉल जैसा खेल जो हर देश और क्षेत्र में खेला और देखा जाता है उसकी इतनी बड़ी लीग का ऐसे स्थगित हो जाना उसके खिलाड़ियों के साथ साथ लाखों दर्शकों का भी दिल तोड़ेगा.
29 मार्च से शुरू नहीं होगा आईपीएल 2020, ICC ने किया बड़ा ऐलान
Aus Vs NZ: खिलाड़ियों ने बदला जश्न का तरीका, विकेट लेने के बाद ऐसे किया सेलिब्रेट, देखें Video
फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज: हरिका का शानदार प्रदर्शन, इस खिलाड़ी को ड्रा पर रोका