रांचीः भारतीय खेल जगत खासकर फुटबॉल जगत को एक बड़ी क्षति हुई है। पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी अभिजीत गांगुली की बिरसा मुंडा स्टेडियम में डेली अभ्यास सेशन के दौरान आसमान से बिजली गिरने से मौत हो गई। जबकि दो अन्य फुटबॉलर जख्मी हो गए। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है। 53 साल के गांगुली धनबाद रेलवे डिवीजन के फुटबॉल कोच हैं. वह स्टेडियम में लड़कों और लड़कियों को कोचिंग दे रहे थे, जब सुबह साढ़े सात बजे के करीब बारिश शुरू हो गई. उन पर और दो अन्य खिलाड़ियों पर बिजली गिर गई।
मौजूदा राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि लाल हेम्ब्राम और चंदन टुडू इससे उबर गए, जबकि गांगुली बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. गांगुली के परिवार में एक बेटा, पत्नी और मां हैं. उन्होंने 1993 में संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व किया था. अभिजीत 1990 में सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर्स में से एक थे।
इसके बाद रेलवे में उनकी नौकरी लग गई और उन्होंने कई सालों तक इंटर जोनल रेलवे चैंपियनशिप में ईस्टर्न रेलवे फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद वह धनबाद रेलवे डिवीजन के कोच बन गए. गांगुली बिरसा फुटबॉल क्लब में युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारते थे. उनकी टीम इस सत्र में जिला सीनियर लीग चैंपियनशिप में तीसरे पायदान पर रही थी. धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव फैयाज अहमद ने दुख जताते हुए कहा कि इस शहर ने एक शानदार कोच खो दिया।
मैरीकॉम ने स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को दी बॉक्सिंग से दूर रहने की नसीहत
ओलिंपिक क्वालिफायर के लिए महिला और पुरूष टीमों का ऐलान, इन्हें मिली कमान