कॉलेज का विवरण: लोयला कॉलेज, चेन्नई की स्थापना सोसायटी ऑफ जीसस ने सन् 1925 में की थी. इसकी स्थापना का प्राथमिक उद्देश्य कैथोलिक समुदाय से जुड़े योग्य विद्यार्थियों को ईसाई माहौल में यूनिवर्सिटी एजुकेशन देना था. सन् 1978 में लोयला कॉलेज स्वायत्तशासी कॉलेज बन गया. यह कॉलेज मद्रास यूनिवर्सिटी से एफिलिएेटिड है. इस कॉलेज में 18 विभागों और 9 विशेष संस्थानों में 10,000 से अधिक स्टूडेंट्स अलग-अलग कोर्सेज की पढ़ाई कर रहे हैं. NAAC ने 2006 में लोयला कॉलेज को मान्यता देते हुए A रेटिंग भी दी. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्ट कॉलेज सर्वे 2015 में लोयला कॉलेज को टॉप साइंस कॉलेज की लिस्ट में दूसरा स्थान दिया गया है. सर्वे 2015: ये हैं देश के बेस्ट कॉलेज
पता: लोयला कॉलेज, नुंगमबक्कम, चेन्नई- 600 034, तमिलनाडु, भारत
फोन: 91-44-28178200
फैक्स: 91-44-28175566 (प्रिंसिपल ऑफिस), 91-44-28178465 (सेक्रेटरी ऑफिस)
ईमेल: helpdesk@loyolacollege.edu
वेबसाइट: www.loyolacollege.edu
फैसिलिटी: यहां स्टूडेंट्स को निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती हैं:-
लाइब्रेरी,हॉस्टल,ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल,स्टूडेंट काउंसलिंग सेंटर,सेंटर फॉर वूमन स्टडीज,स्पोर्ट्स पवेलियन और जिम,हेल्थ सेंटर,