फोर्स मोटर्स ने अपनी नई शानदार गुरखा को बीएस 4 इंजन के साथ लांच कर दिया है। यह गाड़ी तीन व पांच दरवाजे वाले स्टाइलिस लुक के साथ दो वेरिएंट-एक्सलोर व एक्सपेडीशन में लांच किया है। कंपनी ने इस गाड़ी में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। इसमें सामने दिए गए नए फ्रंट बंपर और रियर बंपर नए ग्रिल के साथ इसे नई पहचान दे रहे हैं। इस एसयूवी में टिरेन टायर स्टैंडर्ड हैं। पहाड़ी इलाकों में यह गाड़ी काफी लोकप्रिय है।
फोर्स गुरखा के डिजाइ की बात करें तो इसके केबिन में नया स्टीयरिंग व्हील डिजाइन, नए गियर लीवर के साथ और नए एयर कॉन कंट्रोल सेंटर कंसोल पर दिए गए हैं। इसके तीन दरवाजे वाले मॉडल में सात लोगों के साथ ड्राइवर इस गाड़ी में यात्रा कर सकते है और वहीं पांच दरवाजे वाले मॉडल में ड्राइवर के अलावा 6 या 8 लोगों आराम से बैठ सकते है।
इसके अलावा नई गुरखा के इंजन की बात आती है तो इसमें 2.6 लीटर डीजल इंजन लगा है जो कि 86 एचपी की शक्ति देता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ फोर व्हील व रियर व्हील ड्राइविंग का ऑफ्शन दिया गया है। गुरखा एक्सपेडीशन की कीमत 8.38 लाख रुपये जबकि एक्सप्लोर की कीमत 9.36 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है।
मारुति, टाटा और रेनॉ की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी
सुजुकी GSX-R750 अपडेट वर्जन होगी लॉन्च,