वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने अपनी शानदार कार फिगो हैचबैक व कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायरएस को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। यह कार पेट्रोल व डीजल दोनों ही वर्जन पेश किया गया। इसकी कीमतें क्रमशः फोर्ड फिगो एस 1.2 पेट्रोल की कीमत 6.32 लाख, फिगो एस 1.5 डीजल की कीमत 7.21 लाख, एस्पायर एस 1.2 पेट्रोल की कीमत 6.51 लाख व एस्पायर एस 1.5 डीजल की कीमत 7.60 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। आइए जाने इसकी खासियत,
1.इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
2.इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है।
3.इसका पेट्रोल वर्जन 87 bhp और 113 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।
4.इसका ऑयल बर्नर वर्जन 99 bhp और 215 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है।
5.दोनों मोटर में 5 स्पीड मैनेअुल गियरबॉक्स दिया गया है।
6.दोनों कारों में काफी कॉस्मेटिक अपडेट दिया गया है।
7.इसमें स्मोक्ड आउट हेडलैंप्स दिए गए हैं।
8.दोनों कारों के बर्नर पूरी तरह से नए हैं।
9.इसमें 15 इंच का नया एलॉय व्हील, ग्लोसी ब्लैक आउटसाइड रियर व्यूह मिरर विद इंटरग्रेटेड टर्न सिंगल लाइट और ब्लैक रूफ दिया गया है।
10.इतना ही नहीं इसके साइड में लिखा हुआ S, रियर स्प्वाइलर और ब्लैक रंग का इंटीरियर इसे स्पोर्टी लुक दे रहा है।
11.फोर्ड फिगो स्पोर्ट्स में बेहतर एरोडायनामिक्स के लिए स्पोइलर दिया गया है दोनों मॉडल्स के कैबिन एक जैसे ही रखे गए हैं।
12.कारों में ब्लैक केबिन दिया गया है।
13.फिगो में लाल रंगे के धागे से काम किया गया है वहीं एस्पायर में ब्लैक रंग के धागे का इस्तेमाल किया गया हैं।
20 अप्रैल को होगी हुंडई की एक्सेंट फेसलिफ्ट लांच
जानिए Isuzu की MU-X भारत में कब होगी लॉन्च, जानिए खासियत
भारत में सुजुकी स्विश 125 और स्लिंगशॉट प्लस पर आई मुसीबत, बिक्री हुई बंद
आप भी खरीदे ISI मार्क वाली हेलमेट,जाने फायदे