वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने अपनी शानदार कार फिगो हैचबैक व कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायरएस को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। यह कार पेट्रोल व डीजल दोनों ही वर्जन पेश किया गया। इसकी कीमतें क्रमशः फोर्ड फिगो एस 1.2 पेट्रोल की कीमत 6.32 लाख, फिगो एस 1.5 डीजल की कीमत 7.21 लाख, एस्पायर एस 1.2 पेट्रोल की कीमत 6.51 लाख व एस्पायर एस 1.5 डीजल की कीमत 7.60 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। आइए जाने इसकी खासियत,
1.इसमें 15 इंच का नया एलॉय व्हील, स्मोक्ड आउट हेडलैंप्स, हनीकांब ग्रिल, टू टोन पेंट स्कीम, साइड में लिखा हुआ एस, रियर स्प्वाइलर हैं।
2.इसमेंपूरी तरह से नया काले रंग का इंटीरियर, दिया गया है।
3.फिगो एस एक शानदार स्पोर्टी सस्पेंशन सेटअप के साथ आ रही है।
4.मौजूदा कारों की तुलना में इसका सस्पेंशन ज्यादा सख्त होगा।
5.फोर्ड ने इसकी ड्राइविंग हाईट को बढ़ाया है, क्योंकि स्पोर्टी ड्राइविंग के लिहाज से इसे अहम माना जाता है।
6.इसका इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल व 1.5 लीटर डीजल हैं।
7.इंजन 88 एचपी व 100 एचपी की शक्ति देते हैं।
स्टीलबर्ड और बार्जी डिजाइन मिलकर बनाएगें सुरक्षित और स्टाइलिश हेलमेट
आज लॉन्च होगी हुंडई की फेसलिफ्ट एक्सेंट, जानें इसकी खासियत
वॉल्वो जल्द ही निर्यात करेगी मेड इन चाइना इलेक्ट्रिक कार
होंडा की नई बाइक CBR1000RR फायरब्लेड की बुकिंग हुई शुरू, जाने कीमत