अमरीकन कार निर्माता कम्पनी फोर्ड ने भारत में अपने नए फाइनेंसियल ईयर 2017 2018 की जबरदस्त शुरुआत कर दी है. फोर्ड इंडिया देश की सबसे बड़ी कार एक्सपोर्टर कम्पनी बन गई है.
आपको बता दें कि फोर्ड पिछले 4 महीनों से हुंडई से आगे चल रही है. सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर (सिआम) से जारी आंकड़ों के मुताबिक फोर्ड इंडिया ने मई 2017 के दौरान 16,761 व्हीकल एक्सपोर्ट किये है. जो कि हर मामले में हुंडई से कही आगे है.
फोर्ड इंडिया के एमडी अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि फोर्ड इंडिया की ग्रोथ इंडस्ट्री से भी ज्यादा है. उन्होंने आगे बताया कि भारत में बनी इको स्पोर्ट, फिगो और स्पायर कि डिमांड काफी ज्यादा है.
आपको बता दें कि लगातर चार महीनो से फोर्ड कि एक्सपोर्टर सबसे ज्यादा रही है. मई में जहाँ फोर्ड ने 16761 यूनिट्स एक्सपोर्ट किये वहीं इसके जवाब में हुंडई ने 8257 यूनिट्स ही एक्सपोर्ट कर पाई जो कि फोर्ड के मुकाबले में काफी काम थी.
इस हिसाब से कपनी पिछले 4 महीनो से लगातर हुंडई को पीछे छोड़ती जा रही है.
कम्पनी की कारें पूरी दुनिया में 50 से ज्यादा देशो में एक्सपोर्ट की जाती है. जिसमे आसियान, यूरोप, मिडिल ईस्ट, और अफ्रीका शामिल है.
फोर्ड की इन कारों पर मिल रही है 30,000 हजार रूपये तक की छूट
ये है दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली लक्ज़री स्पोर्ट कार!
हुंडई i20 फेसलिफ्ट वर्जन की तस्वीरें हुई लीक