नई दिल्ली : अमेरिकन कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने अपनी नयी हैचबैक कार को पेश कर दिया है. फोर्ड ने जर्मनी के कोलोन में 29 नवंबर को आयोजित हुए ‘गो फर्दर’ इवेंट के दौरान फिएस्टा हैचबैक कार के बारे में जाकारी दी है. यह प्रीमियम सेगमेंट की कार है और फोर्ड की भारत में बिक्री की ग्रोथ को देखते हुए इसे जल्द ही भारत में पेश किया जा सकता है. कब किया जायेगा इसकी कोई जानकरी नहीं है और ना ही कीमत के बारे में कोई जानकारी दी गयी है.
फोर्ड ने इस नयी फिएस्टा को बी प्लेटफॉर्म पर डिजाईन किया है. इसके 4 मॉडल विश्विक बाजार में उतारे जायेंगे. भारत में फिएस्टा का सेडान मॉडल पहले से ही मौजूद था. बिक्री की बात करे तो शुरआत में इस कार ने भारत में अच्छी पकड़ बनाई, बाद में जब कंपनी ने नई फोर्ड फिएस्टा उतारी तो बिक्री वैसी नहीं हुई.
नई फिएस्टा के डिजाईन की बात करे तो इसके हैडलैंप्स और फ्रंट ग्रिल फोर्ड के फोकस मॉडल से मिलते-जुलते हैं. यह पहले की तुलना में ज्यादा चौड़ी और थोड़ी नीची लगती है. फोर्ड का दावा है कि नई फिएस्टा पहले की तुलना में ज्यादा स्मूद, फुर्तीली और किफायती है.
भारत में लांच हुई Big Dog कंपनी की 59 लाख की यूनिक लक्ज़री बाइक
समय से पहले बाजार में आयी बजाज पल्सर 150