वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने उत्तरी अमेरिका में चार लाख 40 हजार वाहनों को रिकॉल किया है। बता दे कि कंपनी अपने ने यह रिकॉल इंजन में आग लगने और कार का दरवाजा न खुलने की शिकायतों के मिलने के बाद किया है। कंपनी ने पहले रिकॉल में 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन वाले 230,000 वाहनों में इस्कैप SUV, फीएस्टा ST सब-कॉम्पैक्ट्स, फ्यूजन मिडसाइज कार्स और ट्रांसिट कन्नेक्ट वैन्स वापस मंगाया है।
आपको बता दे कि इन कारों को कंपनी ने 2013 से 2015 के बीच बनाया था। कहा जा रहा है कि इन कारों के इंजन ओवरहीट हो रहे थे, जिससे सिलेंडर में दरारें पड़ रही थी और लीक ऑयल के चलते आग लगने का खतरा बना हुआ था। फोर्ड की 29 कारों में आग लगने का मामले सामने आया हैं।
कंपनी अपनी दूसरे रिकॉल में दो लाख 11 हजार वाहनों को वापस मंगाएंगी है। इन वाहनों को इसलिए रिकॉल किया गया हैं क्योंकि कंपनी को इनके दरवाजों के खुलने और आग लगने की शिकायतें मिल रही थीं।
अगर आपका स्कूटर स्टार्ट नही हो पा रहा हैं तो अपनाइए ये टिप्स-
पोर्श जल्द पेश करेगी अपनी 'सुपर' बाइक
जानिए किन कारणों से सरकार बंद करना चाहती है बीएस 3 मानक वाहन